देश : कोरोना के 31,118 नए मरीज मिले 482 की हुई मौत

SHARE:

देश/डेस्क

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे  में COVID19 के 31,118 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद देश में कुछ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 94,62,810 पहुंच चुकी है । वहीं इस अवधि में 482लोगो की जान बिमारी से गई है ।

जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या  1,37,621 पहुंच चुकी है।देश में सक्रिय मरीजों की संख्या  4,35,603 हैं। मालूम हो कि 41,985 लोग ठीक होने के बाद अस्पतालो से डिस्चार्ज किए गए है ।जिसके बाद बीमारी से ठीक होने वाले लोगो की संख्या  88,89,585 है ।

सोमवार (30 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,13,49,298 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,69,322 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई