किशनगंज /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के जोरलाजोत बीओपी के जवानों ने नाका पेट्रोलिंग के दौरान नेपाल से लाए जा रहे 4 मवेशियों को पकड़ा है.इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया.इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि पीलर संख्या 94 /3 से होकर अवैध रूप से सीमा पार कर एक व्यक्ति मवेशी को नेपाल से भारत में ला रहे थे.
जहां सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जोरलाजोत बीओपी के जवानों ने नाका पेट्रोलिंग के दौरान लाए जा रहे 4 मवेशियों के साथ एक व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मवेशी को बेचने के लिए भारत में लाया जा रहा था, लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान देखा की कोई व्यक्ति नेपाल से 4 मवेशियों के साथ भारत में प्रवेश कर रहा है. इसके बाद एसएसबी ने मवेशियों और उस व्यक्ति को पकड़ कर अपने हिरासत में ले लिया. पकड़े गए व्यक्ति का नाम छोटन राय , उम्र 18, ग्राम मयनागुड़ी का रहने वाला बताया गया है. एसएसबी अपनी सारी कार्रवाई करने के बाद पकड़े गए मवेशियों तथा छोटन राय को खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया.