देश/डेस्क
देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 45,903 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 85,53,657 पहुंच चुकी है ।वहीं 490 लोगो की मौत हुई है जिसके बाद देश में बीमारी से मरने वालो की संख्या बढ़ कर 1,26,611 पहुंच चुकी है।
वहीं 48,405 लोग बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं मालूम हो कि अभी तक 79,17,373 लोग ठीक हुए है । आईसीएमआर द्वारा रिपोर्ट जारी कर बताया गया कि शनिवार(8 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,85,72,192 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,35,401 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।


























