देश /डेस्क
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 45,674 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 85,07,754 पहुंच चुकी है ।वहीं 559 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या वर्तमान में 1,26,121 है ।
वहीं देश में 3,967 की कमी के बाद सक्रिय मामले 5,12,665 हो गई है।मालूम हो कि बीते 24 घंटो में 49,082 लोग ठीक होने के बाद डिसचार्ज किए गए है ।देश में अभी तक कुल 78,68,968 लोग बीमारी। को मात देने में कामयाब हुए हैं ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 209