किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद
दिघलबैंक दिघलबैंक पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र में छापेमारी कर चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष आरिज अहकाम बताया कि कांड संख्या 99/90 धारा 30(a)37(c) बिहार मद निषेध एवम उत्पाद अधिनियम 2016 प्राथमिक अभियुक्त श्याम प्रसाद सिंह,उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय सोरू लाल सिंह,साकिन मालटोली बैजून हसदा 25 वर्ष सैरील हसदा साकिन हरुआडागा,मंगल ऋषि देव उम्र 25 वर्ष पिता पेमिल ऋषिदेव साकिन टप्पू थाना दिघलबैंक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 220