किशनगंज /संवादाता
जिले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से आज जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम ने नामांकन पर्चा दाखिल किया ।मालूम हो कि श्री आलम विधायक है और इस बार भी पार्टी ने उन्ही पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार टिकट दिया है ।
इससे पूर्व एक बार उप चुनाव में और 2015 के आम चुनाव में कोचाधामन से जीते थे ।विधायक श्री आलम ने पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र कि जनता को उन्होंने अपने परिवार की तरह माना है और हर सुख दुख में वो शामिल हुए है उन्हें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र के लोग उन्हें समर्थन देंगे
Post Views: 203