युद्ध स्तर पर चल रही है चुनाव की तैयारी ।डीएम ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

आज जिला पदाधिकार डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के निमित्त गठित सामग्री कोषांग में चुनाव के निमित्त की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा
निर्वाचन संबंधी कार्यों को युद्धस्तर पर ससमय पूर्ण कराने का निदेश डीसीएलआर सह नोडल पदाधिकारी ,सामग्री कोषांग ,आफाक अहमद को दिया गया।मालूम हो कि
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने आज इंडोर स्टेडियम प्रांगण अवस्थित सामग्री कोषांग का जाकर मतदाता सूची विखंडिकरण समेत सामग्री वितरण की तैयारी का निरीक्षण किया और मतदान सामग्रियों की हो रही पैकिंग को देखा गया।


विधानसभा क्षेत्रवार तथा मतदानकेन्द्रवार मतदाता सूची का विखंडीकरण,मतदान सामग्रियों के विखंडीकरण व इस निमित्त मतदान दल को उपलब्ध कराए जाने वाले पैकेट तैयार करने,निर्वाचन संबंधी सभी प्रभेदक चिन्ह ,आवश्यक प्रपत्र की उपलब्धता सहित मतदान हेतु मतदान दल को दिए जाने वाले सामग्री की कपड़े के बैग में पैकेट बंद करने का अवलोकन किया गया डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया ।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त सामग्री को नियमानुसार ससमय तैयार करने समेत मतदान दल को सामग्री वितरण के समय कोविड19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाय।साथ ही, सीईओ बिहार ,पटना और अन्य प्रतिष्ठान से प्राप्त होने वाली मतदान सामग्री तथा स्थानीय क्रय सामग्री का मिलान ,स्टॉक पंजी संधारण और वितरण सुनिश्चित करे। सामग्री की गुणवत्ता हर हाल में उच्च कोटि की हो सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार प्रत्येक मतदान दल को सामग्री वितरण के समय covid 19 मानक के अनुरूप एक किट भी उपलब्ध कराया जाएगा,जिसमे मास्क,सैनिटाइजर,ग्लव्स आदि रहेंगे। उक्त सामग्री पूर्णिया में तैयार हो रहा है ।तैयारी के बाद किशनगंज जिला को प्राप्ति होने पर इसका भी वितरण विधानसभाक्षेत्र अनुसार किया जाना है।तदनुसार स्थल चिन्हिकरण व अन्य कार्रवाई ससमय किए जाने का निर्देश नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को दिया गया । निरीक्षण के समय रवि मित्तल, छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई