नदी में अवैध बालू खनन को लेकर की गई कार्रवाई में पोकलेन, ग्रेडर मशीन व दो हाईवा किया गया जप्त
किशनगंज/प्रतिनिधि
डीएम विशाल राज एवं एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में 28 जनवरी की रात्री को कोढ़ोबाड़ी थाना की पुलिस ने कालपीर जनता चौक के समीप गोरूमारा नदी के पास एक पोकलेन, एक ग्रेडर मशीन व दो हाईवा जप्त किया है।
कोढ़ोबाड़ी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की रात्रि में भारी मशीन एवं वाहन,पोकलेन, हाईवा के माध्यम से अवैध बालू खनन किया जा रहा है।वरीय पदाधिकारी को इस सूचना से अवगत कराया गया। दिघलबैंक सीओ एवं खनन पदाधिकारी, किशनगंज को सूचित करते हुए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि अवैध खनन कार्य में एक पोकलेन मशीन, एक ग्रेडर मशीन एवं दो हाईवा वाहन सक्रिय रूप से बालू खनन और लोडिंग में लगे हुए थे।
इस कार्रवाई में संयुक्त टीम ने कुल चार भारी मशीन एवं वाहन जप्त’ किए और अवैध खनन के लिए 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।



























