टेढ़ागाछ प्रखंड में किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी कार्य का सघन निरीक्षण, शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का सख्त निर्देश।

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी (e-KYC) कार्य का शुक्रवार को वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह निदेशक, डीआरडीए किशनगंज शशिम सौरभ मणि द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य पंचायत स्तर पर चल रहे किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी कार्यों की प्रगति का जायजा लेना तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करना था।


निरीक्षण के दौरान शशिम सौरभ मणि ने विभिन्न पंचायतों में चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों से अब तक किए गए निबंधनों, लंबित मामलों तथा तकनीकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसान निबंधन राज्य सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसका सीधा लाभ किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के रूप में मिलता है।

ऐसे में इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी कार्य में लगे सभी कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करें तथा तय समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन किसानों का निबंधन या ई-केवाईसी किसी कारणवश लंबित है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

तकनीकी समस्याओं की स्थिति में उच्चाधिकारियों को अविलंब सूचित कर समाधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में शशिम सौरभ मणि ने क्षेत्र के किसानों से भी अपील की कि वे किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि किसान निबंधन के माध्यम से किसानों को किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कृषि अनुदान, बीज व उर्वरक सहायता सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलता है।

यदि निबंधन एवं ई-केवाईसी समय पर नहीं कराया गया, तो किसान इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने-अपने पंचायत एवं गांव स्तर पर किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। गांव-गांव में जागरूकता फैलाकर अधिक से अधिक किसानों को शिविरों तक लाने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी है, ताकि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे।


इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचल अधिकारी शशि कुमार, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पंचायत स्तर पर चल रहे किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी कार्यों की अद्यतन स्थिति से वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अवगत कराया तथा लक्ष्य प्राप्ति में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


अंत में प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा, ताकि किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित कृषि एवं किसान हितैषी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से और समय पर मिल सके।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई