राजस्व विभाग के अपर सचिव डॉ. महेन्द्र पाल ने ठाकुरगंज के श्री हरगौरी मंदिर में किया पूजन

SHARE:

ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह


बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव डॉ. महेन्द्र पाल ठाकुरगंज पहुंचे, जहां उन्होंने नगर के प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पूजन के पश्चात श्री हरगौरी मंदिर समिति की ओर से देवकी अग्रवाल, बिजली सिंह, राजेश करनानी, पार्षद अमित सिन्हा और राजीव झा ने संयुक्त रूप से डॉ. महेन्द्र पाल को मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ठाकुरगंज के बीडीओ, सीओ सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि डॉ. महेन्द्र पाल वर्ष 2009 में ठाकुरगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के रूप में पदस्थापित रह चुके हैं। लंबे समय बाद ठाकुरगंज आगमन पर उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी पुरानी स्मृतियों को साझा किया ।

मौके पर उपस्थित मंदिर समिति के सदस्यों ने श्री हरगौरी मंदिर के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व की जानकारी दी। बताया गया कि यह मंदिर ठाकुरगंज ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती के संयुक्त स्वरूप अर्धनारेश्वर की दुर्लभ प्रतिमा स्थापित है, जो इसे विशेष धार्मिक पहचान देती है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा, वहीं स्थानीय लोगों में अपर सचिव के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई