बंगाल की डीआरआई टीम सोनार पट्टी रोड में एक ज्वेलरी के कारखाने में कर रही है जांच
किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी रोड स्थित एक ज्वेलर्स के कारखाने में बुधवार को पश्चिम बंगाल मालदा की डीआरआई की टीम के द्वारा जांच की कार्रवाई शुरू की गई है।कार्रवाई सदर थाना की पुलिस के सहयोग से की जा रही है। टीम के द्वारा संबंधित आवश्यक पड़ताल की जा रही है।हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी अधिकारी के द्वारा कुछ भी बोलने से परहेज किया जा रहा है।
यह कार्रवाई किस विशेष सूचना पर या किस मामले को लेकर है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।बताया जाता है की किसी अमर पाटिल नामक व्यक्ति के कारखाने में डीआरआई के द्वारा जांच की कार्रवाई की जा रही है। बंगाल की डीआरआई की टीम सदर थाना की पुलिस के साथ अचानक उक्त स्थल पर पहुंची और सोनार पट्टी रोड स्थिति ज्वेलरी के कारखाने में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिलते ही लोग आश्चर्यचकित हो गए।बताया जाता है की डीआरआई को कोई बड़ी सूचना मिली है।सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम मुख्यालय के निर्देश पर जांच कर रही है।जिस स्थल पर कार्रवाई की जा रही है,वो मुख्य बाजार से करीब है और व्यस्ततम इलाका है।इस रोड में कई ज्वेलरी की दुकानें है।जिस स्थान में जांच की कार्रवाई की जा रही है,वहां आसपास किसी को भी भटकने नहीं दिया जा रहा है।
स्थल के अंदर भी किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। डीआरआई की टीम भी पूरी कार्रवाई को गोपनीय रख रही है।टीम सुबह दस बजे के करीब सोनार पट्टी रोड पहुंची थी।देर शाम तक जांच की प्रक्रिया जारी थी।यहां बता दें की किशनगंज शहर में पूर्व में भी सोने से जुड़े मामले में कार्रवाई की जा चुकी है।23 सितंबर 2025 को शहर में ही डीआरआई की टीम के द्वारा एक घर में छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया था।
नवंबर माह में ही नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर में 184 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने सोने की बिस्किट के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया था।इसी की निशानदेही पर बीएसएफ की टीम ने कैलटेक्स चौक से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।




























