किशनगंज/प्रतिनिधि
सूर्योंपासना के महान पर्व सूर्यषष्ठी व्रत की एक जीवंत झांकी सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग के भव्यांगन में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई। छात्र छात्राओं के द्वारा छठ व्रतियों का जो अभिनय किया गया वह अनुपम मनोहर एवं हृदयहारी तथा नैनाभीराम रहा छठ के पारंपरिक गीत “उग हे सूरज देव” से कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ ।
जिसने वातावरण को भक्तिमय एवं पुनीत बना दिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष नाथून प्रसाद एवं अभिभावक प्रतिनिधि अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक हरिशचंद्र मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रही। अद्यान्त छठ गीतों के मधुर गायन से मन भक्ति भागीरथी में स्नात हो गया, कर्ण कुहरो में अनंग रंग की बरसात हो गई।
किसी पावन छठ घाट पर अवस्थित होने की मधुरिम अनुभूति हो रही थी ऐसा प्रतीत होता था कि लोक आस्था का यह महान पर सभ्य संवेदना आस्था एवं मनोकामना का मणिकांचन संयोग है, जिसे करते हुए लोगों को अपने सनातन धर्म पर गर्व होता है। वर्णितावसर पर जिन भैया बहनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ उनमें बहन अनन्या कुमारी अदिति, पूनम, अंतरा ,कुमारी नेहा झा ,पलक कुमारी,गायन में तबला वादक में साहित्य संचय अरनव तथा भैया आदित्य कुमार का नाम अग्रगण्य है ।
अभिनय कला में प्राची पलक आरोही आकर्षण अंकित साक्षी आद्या आदि चर्चित रही । कार्यक्रम की तैयारी संगीताचार्य श्री विजय शंकर शर्मा जी ने कराई थी, देखरेख प्राचार्य श्री नागेंद्र कुमार तिवारी उप प्राचार्य श्री संतोष कुमार ठाकुर ने की थी। मनभावन सुहावन एवं लोक लुभावना झांकी देखकर प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने गदगद कंठ से अपने आचार्य एवं भैया बहनों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर छठ पर्व के महत्व पर वरीय हिंदी शिक्षक रामबालक प्रसाद ने संक्षिप्त व सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया ।






























