एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने अमौर विधान सभा सीट से किया नामांकन 

SHARE:

पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा सीट से AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अख्तरुल ईमान इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे ।इससे पहले 2020 में उन्होंने अमौर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत कर विधान सभा पहुंचे थे ।

नामांकन के बाद श्री ईमान ने कहा कि अमौर विधान सभा के मतदाताओं का वो शुक्रगुजार है कि 2020 में उन्हें रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीता कर विधान सभा भेजा था ।श्री ईमान ने कहा कि यहां के मतदाताओं के आग्रह पर वो दुबारा चुनाव लड़ रहे हैं और शेष बचे हुए कार्यों को वो करेंगे ।श्री ईमान ने कहा कि हमारे GDA गठबंधन में तमाम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है जबकि महागठबंधन में लड़ाई जारी है ।

उन्होंने कहा कि पूरा बिहार असदुद्दीन ओवैसी ने जो आवाज उठाई है उसे समर्थन दे रहा है ।वहीं बायसी विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम उम्मीदवार गुलाम सरवर और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार यादव ने भी अपना नामांकन किया। दोनों विधानसभाओं में नामांकन के दौरान समर्थकों में उत्साह और जोश देखने को मिला, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल चुनावी रंग में रंगा नजर आ रहा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई