विधान सभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,वाहनों की सघन तलाशी जारी

SHARE:

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन अलर्ट मोड में, टेढ़ागाछ में सख्त वाहन जांच अभियान जारी


भारत-नेपाल सीमा से लेकर गांव तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, अधिकारी लगातार निरीक्षण में जुटे

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही किशनगंज जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक सख्ती और चौकसी बढ़ा दी गई है। लोकतंत्र के महापर्व — बिहार विधानसभा चुनाव — के दूसरे चरण में 11 नवंबर को किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में मतदान होना है।

इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। प्रखंड क्षेत्र में टेढ़ागाछ, रामपुर और बलुआ जागीर में वाहन जांच हेतु विशेष बैरिकेडिंग की गई है। प्रशासनिक निर्देशानुसार इन तीनों जगहों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ वाहन जांच टीम लगातार गश्त कर रही है। जांच के दौरान हर वाहन की डिक्की, बॉडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा एवं कागजात की बारीकी से जांच की जा रही है।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामग्री को लेकर अधिकारी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर बीओपी क्षेत्र में भी जांच व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। सीमा पार से अवैध गतिविधियों को रोकने और चुनावी माहौल को शांति पूर्ण बनाए रखने के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाया गया है।


निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारी प्रिंस कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप टेढ़ागाछ क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या आचार संहिता का उल्लंघन न हो। सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को सख्ती के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बीपीआरओ विवेक भारती ने बताया कि हम लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।

प्रत्येक बैरिकेडिंग स्थल पर पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ जांच करने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत शराब, नगद राशि, या किसी भी तरह के प्रलोभन से जुड़ी सामग्री की सघन जांच की जा रही है। हमारा उद्देश्य है कि टेढ़ागाछ में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान हो।उन्होंने आगे कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि मतदाता बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की सख्ती और तत्परता की सराहना की है। चुनावी माहौल में जिस तरह प्रशासन सक्रिय हुआ है, उससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना बनी हुई है।कुल मिलाकर टेढ़ागाछ में प्रशासनिक सतर्कता और सुरक्षा प्रबंधन यह संदेश दे रहा है कि इस बार चुनाव पूरी तरह पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई