संवाददाता /किशनगंज
किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है।उसी क्रम में गुरुवार को बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम ने अपना नामांकन परचा दाख़िल किया।किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विधान सभा के मतदाताओं पर पूरा भरोसा ही की उन्हें अपना समर्थन देंगे ।
उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र में भाजपा का खाता नहीं खुलने देंगे । मालूम हो कि तौसीफ आलम पहली बार 2004 में निर्दलीय चुनाव जीते थे उसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था और उसके बाद वो लगातार तीन बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत चुके है ।
लेकिन 2020 के विधान सभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद इस चुनाव में वो मजलिस पार्टी की टिकट पर चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने के लिए उतरे है ।इस मौके पर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
