अकबरुद्दीन ओवैसी किशनगंज कोर्ट में हुए पेश, पीएम मोदी के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयान

SHARE:

किशनगंज/ संवाददाता

एआईएमआईएम नेता सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज व्यवहार न्यायालय में पहुंचे।वे एसीजीएम फर्स्ट सुश्री शारदा के कोर्ट में पेश हुए। वर्ष 2015 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत एक हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ आपत्ति जनक बयान दिया था ।

जिसके बाद उनके ऊपर कोचाधामन थाना में तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था ।अकबरुद्दीन ओवैसी इस मामले में जमानत पर थे।मामले में गुरुवार को उनका बयान दर्ज किया गया है।मौके पर मौजूद अकबरउद्दीन ओवैसी के अधिवक्ता ओम कुमार कर्ण ने बताया कि जीआर 1680/2015 में अकबरुद्दीन ओवैसी पेश हुए और उनके द्वारा अपना बयान दर्ज करवाया गया है ।

श्री कर्ण ने बताया कि 4 अक्टूबर 2015 को उनके खिलाफ अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।वही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि धारा 313 के तहत अकबरुद्दीन ओवैसी का बयान दर्ज किया गया है और मामले में जल्द ही कोर्ट द्वारा सुनवाई के उपरांत फैसला सुनाया जाएगा।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई