जिलेभर में जारी है निःशुल्क जांच, एचपीवी टीकाकरण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और आयुष्मान कार्ड निर्माण
किशनगंज /प्रतिनिधि
महिलाओं का स्वास्थ्य केवल परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे समाज की प्रगति की आधारशिला है। कहा जाता है कि जब नारी स्वस्थ होती है तो परिवार भी मजबूत होता है और समाज समृद्ध बनता है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए बिहार सरकार का “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” अब किशनगंज जिले के हर प्रखंड में पूरी सक्रियता के साथ चल रहा है। यह विशेष अभियान 02 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श, गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग और बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाकर उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
सभी प्रखंडों में जारी है विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम
जिले के हर प्रखंड में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से यह अभियान पूरी तत्परता से चलाया जा रहा है। गाँव-गाँव तक पहुँचाने के लिए आशा कार्यकर्ता, एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम सक्रिय है। जगह-जगह जांच शिविर, टीकाकरण सत्र और परामर्श केंद्र स्थापित किए गए हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी महिला या किशोरी इस सुविधा से वंचित न रह जाए।
महिलाओं के लिए निःशुल्क जांच और एचपीवी टीकाकरण
अभियान के तहत महिलाओं और किशोरियों की कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया और मानसिक स्वास्थ्य जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीन निःशुल्क दी जा रही है।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि “अब महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा उनके गाँव और विद्यालय स्तर तक पहुँचा दी गई है। यह पहल बेटियों और माताओं की सुरक्षा को मजबूत आधार देगी और उनके जीवन को सुरक्षित बनाएगी।”
आयुष्मान कार्ड से मिलेगा उपचार का सुरक्षा कवच
अभियान के दौरान महिलाओं और किशोरियों का आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाया जा रहा है। इस कार्ड से वे भविष्य में किसी भी बड़ी बीमारी के उपचार का लाभ निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगी।
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि यह अभियान केवल जांच और टीकाकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से भी सुरक्षित कर रहा है। आयुष्मान कार्ड से गरीब और वंचित परिवारों की महिलाएँ गंभीर बीमारियों का इलाज बिना आर्थिक बोझ के करवा पाएँगी। हर परिवार को चाहिए कि वे अपनी बहनों, माताओं और बेटियों को इस योजना से जरूर जोड़ें।”
सामूहिक भागीदारी से बनेगा अभियान सफल
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ उर्मिला कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब इसे सामूहिक जिम्मेदारी समझा जाए। विद्यालयों, आँगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य संस्थानों में लगातार जांच और टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। जब हर परिवार इस पहल में अपनी सक्रिय भागीदारी देगा, तभी इसका वास्तविक लाभ मिलेगा और हमारा जिला एक स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर होगा।
