किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन प्रखंड के कजलामनी हाट में गुरुवार अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने 10 दुकानों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। गुरुवार शाम को राजद विधायक ने मौके पर पहुंचकर घटना का स्थलीय निरीक्षण किया है।
स्थानीय लोगो ने बताया, आग से दुकानदार चंदन कुमार, गौरव कुमार सिन्हा, मिफतौल आलम और अदनान आलम की दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।वही आग लगने की सूचना के बाद राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा जांच की गई
राजद विधायक इजहार असफी ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय मुखिया अबू नसर, आरओ कपिल सोनी भी मौजूद रहे। विधायक ने एसडीएम किशनगंज से बात कर नुकसान का उन्हें जानकारी दिया। राजस्व कर्मचारियों ने सर्वे पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया, कागजी कार्रवाई के बाद जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।






























