संवाददाता/ किशनगंज
महानंदा नदी में डूबे युवक का शव लगभग 22 घंटे बाद बरामद किया गया। बुधवार को युवक अपने दोस्तों के संग सदर प्रखंड के चकला स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नजदीक स्थित महानंदा नदी में नहाने गया था जहां वो गहरे पानी में जाने की वजह से वो नदी में डूब गया था।
मृतक 17 वर्षीय उमर आलम पिता मो आमिर शहर के रूईधासा का निवासी है ।युवक के डूबने की सूचना के उपरांत स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से तलाश किया , लेकिन वो नहीं मिला ।
जिसके बाद आज फिर सुबह से तलाशी शुरू की गई और उसके शव को बरामद किया गया।लगातार खोजबीन के बाद आखिरकार घटना स्थल से कुछ दूरी पर युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे गया था। घटना के बाद से पूरे मुहल्ले में शोक की लहर है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।युवक काफी मृदुभाषी था और उसके असमय मौत से पूरे मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है।






























