भाजपा नेताओं ने किया राहुल तेजस्वी के खिलाफ प्रदर्शन
तेजस्वी यादव की प्रतीकात्मक अर्थी जलाकर जताया विरोध
संवाददाता/किशनगंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में बिहार भाजपा द्वारा आहूत बंद का किशनगंज में मिला जुला असर देखने को मिला है।मालूम हो कि शहर से लेकर जिले के सातों प्रखंडों यथा किशनगंज ,बहादुरगंज,ठाकुरगंज,टेढ़ागाछ,पोठिया, दिघलबैंक में कार्यकर्ताओं की टोली अलग अलग समूहों में निकली और दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानों को दोपहर 12 बजे तक बंद रखने का आग्रह किया गया।
जहां दुकानदारों ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को बंद रखा।वही किशनगंज शहरी क्षेत्र में गांधी चौक और वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के निकट राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर भाजपा नेताओ ने जोरदार प्रदर्शन किया।राष्ट्रीय उच्य पथ पर भाजपा नेताओ द्वारा तेजस्वी यादव की प्रतीकात्मक अर्थी को आग के हवाले किया गया।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि जिस तरह से मां का अपमान किया गया है उससे हम सभी आहत है और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगना चाहिए।बंद करवाने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह,हरि राम अग्रवाल,स्वीटी सिंह,अरविंद मंडल,सोनी देवी,दुर्गा स्वर्णकार,कमलेश शर्मा,लखवीर कौर,कौशल आनंद,रोहित चौधरी,शिवम,साहिल,अंकित कौशिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय दिखे।






























