जियापोखर थाना परिसर में निर्मित मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार,वैदिक मंत्रोचारण के साथ प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा

SHARE:

हरिनाम संकीर्तन के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल

किशनगंज /रणविजय

किशनगंज जिले के सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में वर्षों पूर्व से निर्मित श्री हनुमान मंदिर का थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जीर्णोद्धार कराकर आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बजरंगबली जी की मूर्ति एवम भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की पुनर्स्थापन कर प्राण प्रतिष्ठा के साथ धूमधाम से पूजा हवन और आरती का अनुष्ठान संपन्न कराया। पुरोहित पवन कुमार पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ थानाध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा पूजा हवन एवं आरती का धार्मिक कर्मकांड संपन्न कराया।

अनुष्ठान में थाना कर्मियों के अलावे आसपास से काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस पावन अवसर पर श्री हनुमान मंदिर में चौबीस घंटे के लिए हरिनाम संकीर्तन के आयोजन भी आरंभ किया गया है जिसका कल देर संध्या में समापन किया जाएगा। वहीं थाना परिसर में थाना कर्मियों और स्थानीय युवाओं के द्वारा सैंकड़ों भक्तों एवं अन्य आगंतुकों के बीच महाप्रसाद के रूप में खीर पूड़ी बूंदी, लड्डू आदि बांटे गए।

इस पावन अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग बिदंगी रौशनी से सजाया संवारा गया है जो काफी भव्य और दिव्य दिख रहा है। ग्रामीणों ने इस भव्य मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए थानाध्यक्ष विकास कुमार के प्रयास की जमकर प्रशंसा की है। ग्रामीणों ने कहा कि जबसे थानाध्यक्ष के पद पर इनका योगदान हुआ तबसे जियापोखर थाने का कायाकल्प ही बदल गया। इस पावन मौके पर ठाकुरगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कई थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मीगण की भी उपस्थिति रही।

सबसे ज्यादा पड़ गई