संवाददाता/पोठिया
जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नोकट्टा पंचायत के घियागांव पूरब बस्ती टोला वार्ड नंबर 15, रेलवे ब्रिज के पास नदी में नहाने के दौरान युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।लापता युवक की पहचान मोo तालिब आलम उम्र उम्र 30 वर्ष निवासी दूधऔटी,ठाकुरगंज के रूप में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक मो तालिब अपने ससुराल आए थे।
जहां बुधवार तकरीबन 3:00 नदी में नहाने के दौरान तालिब डूब गया घटना की जानकारी जैसे मिली मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई,लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला है।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।खबर प्रेषण तक युवक को बरामद नहीं किया जा सका था।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 136






























