गाली देन का ऑडियो हुआ वायरल
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत के नवनदी गांव में एक चिकित्सक द्वारा मरीज के परिजन के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नवनदी निवासी अहमद हुसैन के बेटे दिलनवाज़ आलम की मां रुकसाना जीनत को अचानक बेचैनी और सिर में तेज दर्द होने पर छतरगाछ रेफरल अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचकर पर्ची लेने के बाद जब दिलनवाज़ आपातकालीन कक्ष में गए, तो वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नूर आलम अनुपस्थित थे।
दिलनवाज़ ने जब डॉक्टर को फोन करके इलाज के लिए बुलाया, तो डॉक्टर नूर आलम ने भद्दी गालियां देते हुए अस्पताल आने से इनकार कर दिया। दिलनवाज़ के अनुसार, डॉक्टर के इस व्यवहार का ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके मोबाइल में मौजूद है।
इस घटना के बाद दिलनवाज़ ने अस्पताल के चिकित्सक प्रभारी मनीर आलम और किशनगंज सिविल सर्जन को घटना की जानकारी दी। सिविल सर्जन ने मामले पर जांच का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिजन ने अब जिलाधिकारी विशाल राज से इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
वही मामले पर फोन पर जानकारी देते हुए, छतरगाछ रेफरल अस्पताल के चिकित्सक प्रभारी मनीर आलम ने कहा कि चिकित्सक द्वारा इस तरह का व्यवहार चिंताजनक है और इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसपर जब हमने डॉक्टर नूर आलम से फोन पर मामले की जानकारी लिए तो उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और ये सभी आरोप निराधार है।