निर्माण ठेकेदार को बाइक देकर किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम


निर्माण के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले कामगार निर्माण ठेकेदार मु हंजाला को श्री सीमेंट कंपनी के बांगर निर्माण मित्र कार्यक्रम के तहत लक्की ड्रा में हिरो का बाइक मिला है। कंपनी के द्वारा लक्की ड्रा में प्रतिभागी मु हंजाला को हिरो का बाइक दिया गया। इस अवसर पर कंपनी के स्टेट हेड चेतन मोहर मतेय ने कहा कि आम लोगों तक श्री सीमेंट बांगर को पहुंचाने का काम कामगार निर्माण ठेकेदारों ने किया गया है जो सराहनीय है।

निर्माण के क्षेत्र में बढ़िया काम करने वाले ठेकेदारों को श्री सीमेंट बांगर की ओर से समय-समय पर लक्की ड्रा व अन्य माध्यमों से सम्मानित किया जाता है।

वहीं निर्माण ठेकेदारों ने श्री सीमेंट बांगर व अन्य उत्पाद के उच्च गुणवत्ता की तारीफ की। इस मौके पर श्री सीमेंट के स्टेट हेड चेतन मोहर मतेय, टेक्निकल स्टेट हेड विक्रम सिंह,रेजिनल हेड करुण राय,रेजिनल हेड टेक्निकल अनुप शेखर, डिस्ट्रिक्ट आफिसर टेक्निकल किशनगंज नदीम अहमद, डिस्ट्रिक्ट आफिसर विकास कुमार,अमरेश कुमार,सीएफए सौरभ कुमार, अल्ताफ हुसैन इत्यादि मौजूद थे।

निर्माण ठेकेदार को बाइक देकर किया सम्मानित

error: Content is protected !!