बिहार सरकार के उद्योग विभाग और जीविका के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज के ऑडिटोरियम में “बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के युवाओं, विद्यार्थियों, कारीगरों और ग्रामीण नवाचारियों को स्टार्टअप एवं उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और उन्हें बिहार सरकार की स्टार्टअप नीति 2025 के तहत विभिन्न सहायता योजनाओं से अवगत कराना था।कार्यक्रम का अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया ।इस मौके पर अतिथियों ने स्टार्टअप संस्कृति को जिले में बढ़ावा देने की दिशा में अपने विचार साझा किए।
डा० भगवान श्री राम, प्राचार्य ,राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि बिहार के युवाओं में अपार प्रतिभा है, आवश्यकता है केवल सही दिशा और संसाधनों की। बिहार आइडिया फेस्टिवल युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ वे अपने नवाचार को व्यवसाय में बदल सकते हैं।
अमित कुमार, सहायक निदेशक, उद्योग विभाग ने स्टार्टअप नीति 2022 की विस्तृत जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के विचारों को साकार करने हेतु विशेष सुविधाएँ दी हैं जैसे:
₹10 लाख तक का स्टार्टअप सीड फंड (ब्याज मुक्त)
3 साल तक मेंटरशिप और प्रशिक्षण और भी अन्य लाभ बताएं।अनिल कुमार मंडल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, किशनगंज ने स्टार्टअप्स को स्थानीय स्तर पर विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “किशनगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में कारीगरों, किसानों और महिलाओं के पास पारंपरिक हुनर है, जिन्हें आधुनिक बाजार से जोड़कर स्टार्टअप में बदला जा सकता है।
अनुराधा चंद्रा, जिला परियोजना प्रबंधक , जीविका ने महिलाओं की उद्यमिता में भागीदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से “Startup Didi” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाएँ समूहों के माध्यम से अपने उत्पाद और सेवाएँ विकसित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार इन महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म, वित्तीय सहायता और मार्केट एक्सेस उपलब्ध करा रही है। वही स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. देवा नंद पटेल ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के छात्रों में स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने हेतु चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मो. महिन रजा, जिला समन्वयक, स्टार्टअप सेल, उद्योग विभाग ने कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथि समन्वय और छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही मुकेश कुमार ,एसएसयू ने युवाओं को पोर्टल पर अपने आइडियाज सबमिट करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर , छात्र-छात्राएं, जिले के स्थानीय कारीगरों, महिलाओं स्वयं सहायता समूहों एवं युवा नवप्रवर्तकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अतिथियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।






























