दिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सोनापुर में गुरुवार को एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय में 19 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, स्थानीय ग्रामीण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भावनात्मक माहौल में हुई, जहां सहायक शिक्षक मशहूद आलम ने संतोष कुमार को अभिभावक तुल्य बताया। उन्होंने कहा कि संतोष सर ने विद्यालय को एक परिवार की तरह संभाला और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया।

इस मौके पर शिक्षक मुजाहिद आलम ने संतोष कुमार को अंगवस्त्र और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में शिक्षिका शकुंतला देवी, गजाला यास्मिन, सादिक आलम, पुतल देवी, नसीमा खातून समेत कई शिक्षक मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी अपनी ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अपने विदाई संबोधन में संतोष कुमार ने विद्यालय परिवार और स्थानीय समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, इन 19 वर्षों की सेवा के दौरान जो स्नेह, सहयोग और सम्मान मुझे मिला, वह हमेशा मेरी स्मृतियों में रहेगा। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की शिक्षा में रूचि लें और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें।
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामयी बना दिया। समारोह का समापन तालियों की गूंज और नम आंखों के साथ हुआ।