किशनगंज : महिला सहित 3 लोगों को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज में कथित रूप से चोरी करते हुए महिला सहित तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के मोधो हाट का बताया जा रहा है। जहां चोरी करते हुए एक बुजुर्ग महिला और दो युवकों को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट के बाद दुकान में बंद कर दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हालाकि हमारा चैनल वीडियो और तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता।

मिली जानकारी के मुताबिक कोचाधामन थाना क्षेत्र के मौधो हाट में एक बुजुर्ग महिला और दो युवकों के साथ एक दुकान में चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद तीनों चोरों को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। रविवार सुबह से सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

 कोचाधामन थाना की पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी उन्हें मिली हैं। मामले की तहकीकात की जा रही है, अगर किसी ने अपराधिक काम किया है तो उसे कानून के हवाले करना चाहिए। इस तरह से कानून को हाथ में लेना जघन्य अपराध है।पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गई है।

किशनगंज : महिला सहित 3 लोगों को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस 

error: Content is protected !!