आगलगी की घटना से बचाव को लेकर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


आग लगने की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा शहरी, प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों व विभिन्न निजी संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अभियान पिछले एक माह से चलाया जा रहा है।

अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।जिसमें कई प्रतिष्ठानों में सबसे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगे उपकरण, अग्निक उपकरण का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है।

लोगों को आग से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।अनुमंडल अग्निसामालय पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई