किशनगंज/ संवाददाता
किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर शनिवार की रात को आरपीएफ ने एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़के को बरामद किया है। नाबालिग लड़का स्टेशन के प्लेटफार्म में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पाया गया था। रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल अभिषेक सरकार ने रात करीब 11:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर नाबालिग लड़के को भटकते देखा। संदेह होने पर उन्होंने नाबालिग लड़के से पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में नाबालिग लड़के ने बताया कि पसराहा, थाना मेहदीपुर, खगड़िया का रहने वाला है। उसके माता-पिता उसे किसी अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाकर हॉस्टल में रहने के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन वह हॉस्टल नहीं जाना चाहता था। इस कारण वह अपने घर से भाग गया और किसी ट्रेन के जरिए किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गया।
आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़के को चाइल्ड लाइनको सौंप दिया, ताकि उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया जा सके।
चाइल्ड लाइन ने बच्चे की देखभाल शुरू कर दी है और उसके परिवार से संपर्क करने की प्रक्रिया चल रही है।इस मामले में आरपीएफ और चाइल्ड लाइन मिलकर बच्चे के परिवार को सूचित करने और उसे सुरक्षित घर पहुंचाने के प्रयास में जुटी हैं।