कटिहार /रितेश रंजन
नगर के वार्डों में जलजमाव से आक्रोशितों ने किया कटिहार-सोनौली पथ घंटो जाम
कटिहार शहर के वार्ड नंबर 16 और 3 के नागरिकों ने मूसलाधार बारिश के कारण घर में जलजमाव होने से हो रही मुश्किल से आक्रोशित हो कर केबी झा कॉलेज से मुख्य सड़क कटिहार-पूर्णिया एवं कटिहार सोनैली जाने वाली सड़क को 6 घंटे जाम जाम कर दिया।
जिससे आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया। आक्रोशितों के अनुरोध के कारण मौके पर आंदोलनकारियों के समर्थन में युवा राजद के बिहार प्रदेश सचिव आशु पांडे पहुंचे और उन्होंने आक्रोशितों को शांतिपर्वक आंदोलन चलाने का पथ प्रशस्त किया।

राजद नेता अंशु पांडेय ने कहा कि कटिहार की जनता ने तीन बार वर्तमान विधायक को अपना समर्थन दिया और विधायक बनाया। लेकिन आज तक कटिहार में ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं की गई। जबकि कटिहार की जनता अपनी गाढ़ी कमाई टैक्स के रूप में देती है।

श्री पांडे ने कहा जल जमाव की स्थिति यह है कि लोगों के घरों में छातीभर तक पानी है और पीने का स्वच्छ पानी- दूध तक नहीं है। ना ही राशन है। वाबजूद इसके जन प्रतिनिधि ने उनके हालात को अभी तक जानने का प्रयास नहीं किया है। श्री पांडे ने कहा जिस तरह लोगों का घर डूब रहा है उसी तरह कटिहार के जन प्रतिनिधियों की राजनीति भी भविष्य डूब जाएगी।