डेस्क/न्यूज लेमनचूस
आदर्श आचार संहिता हुआ लागू
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों की घोषणा आज कर दी गई है ।बिहार में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे ।मालूम हो कि विधानसभा चुनाव की शुरुआत 28 अक्टूबर को होगी दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर एवं 7 नवंबर को अंतिम चरण की वोटिंग होगी । 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे ।शुक्रवार को चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों कि घोषणा कि और चुनाव से संबंधित जानकारियां दी है ।
चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण में 71 विधानसभा में वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 91 विधानसभा में वोटिंग और 78 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग करवाई जाएगी ।
चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार मतदान केंद्रों कि संख्या दुगुनी कर दी गई है और महामारी को देखते हुए चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा और नामांकन भी ऑनलाइन भरे जा सकेंगे ।
डूर-टू-डूर कैंपेन में सिर्फ पांच लोगों को इजाजत
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साफ कर दिया कि कोरोना की वजह से एक बार में एक साथ पांच से ज्यादा लोग किसी के घर जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे. विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार समेत कुल 5 लोग ही डोर टू डोर कैंपेन में हिस्सा लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी कैंपेन के दौरान पब्लिक गैदरिंग्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा ।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार वोटिंग का समय बढ़ाया जाएगा. बिहार चुनाव में वोट डालने के लिए एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है. यानी सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. हालांकि, नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा, कोरोना मरीज अंतिम के घंटे में वोट डाल पाएंगे.
चुनाव में सुरक्षा मानकों का रखा जाएगा ख्याल
चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी. इसके अलावा, चुनाव के दौरान 46 लाख से अधिक मास्क, साथ लाख हैंडि सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा.
एक बूथ पर एक हजार मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे.पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई जाएगी. एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे.साथ ही बिहार चुनाव में इसबार एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे.उन्होंने कहा कि चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है. इसलिए चुनाव कराने जरूरी हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि बिहार चुनाव देश के सबसे बड़े राज्यों में है और ये चुनाव कोरोना काल का सबसे बड़ा चुनाव है.इसे लेकर काफी मंथन किया गया ।
कब कहा होंगे चुनाव
पहले चरण का मतदान – 28 अक्टूबर
भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार
दूसरे चरण का मतदान – 3 नवंबर
उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में
तीसरे चरण का मतदान – 7 नवंबर
पटना, बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज, सिवान, बोधगया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास
चुनाव के नतीजे – 10 नवंबर