बिहार :चार महिला और एक लड़की को डायन होने के आरोप में पंचायत लगाकर पिलाया गया मैला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पंचायत का तुगलकी फरमान आया सामने ,पुलिस ने 2 लोगो को किया गिरफ्तार

पीड़ितो के बयान पर एक दर्जन ज्ञात आर दर्जनों अज्ञात लोगों पर मामला किया गया दर्ज

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार में डायन विसहि के आरोप में पंचायत लगाकर महिला को मैला पिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । घटना कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है । बताया जा रहा है कि चार महिला और एक लड़की को डायन होने के आरोप में पंचायत लगाकर मैला पिलाया गया।

पीड़ित

मालूम हो कि पुलिस ने दो आदमी को गिरफ्तार किया है जबकि कई आरोपी अब भी फरार है ।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा गांव के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के ही संगीता देवी और दिलीप उरांव की बेटी बार बार बीमार पड़ने लगी थी, इसी बीच गांव के ही एक झार-फूक करने वाले द्वारा बताया गया कि उनके बेटी को गांव के इन महिलाओं जादू-टोना किया है ।

पीड़ित

जिसके बाद पंचयात बुलाकर इन चारों महिला और एक लड़की को पंचयात में मौजूद कई लोगो ने मिल कर मैला पिला दिया। फिलहाल इन लोगो को अस्पताल लाया गया है,जबकि पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।एसडीपीओ अमरकांत झा ने पूरे मामले पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी झाड़ फूंक की घटनाएं होती है जिसे लेकर महिलाओं को मैला पिलाया गया था ।

एसडीपीओ श्री अमरकांत झा

जिसपर करवाई करते हुए 2 लोगो की गिरफ्तारी हुई है साथ ही अन्य 10-12 लोग ज्ञात और दर्जनों अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है । जिन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रहा है और सख्त करवाई की जाएगी । मालूम हो कि अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस को गांव वालो के कोपभजान का शिकार भी होना पड़ा है ।लेकिन पुलिस ने सुजबुझ से दो लोगो को गिरफ्तार किया है ।

बिहार :चार महिला और एक लड़की को डायन होने के आरोप में पंचायत लगाकर पिलाया गया मैला