नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल
कोरोना महामारी से बचने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे भारत में लॉक डाउन जारी किया था। इन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना गरीब व असहाय लोगों को करना पड़ा। गरीब व असहाय लोगों को खाने- पीने के लिए लाले पड़ गए थे। जैसे ही लोगों को कोरोना से थोड़ी राहत मिली। तो अब लगातार हो रहे बारिश ने रोज कमाने खाने – वाले लोगों को जीना बेहाल कर रखा है ।

लगातार हो रहे बारिश के कारण रोज कमाने खाने वाले लोगों को खाद्यान्न समस्या उत्तपन्न हो गई है। ऐसे में शुक्रिया है उन हमदर्द लोगों को जो आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में नक्सलबाड़ी बंग्ला युवा शक्ति की ओर से नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतगर्त सातभैया में जलमग्न इलाके के लोगों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया।
वीरेन सरकार ने बताया बारिश के कारण सतभैया के 130 परिवार प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण सतभैया के लोगों को खाद्यान्न समस्या उत्तपन्न हो गई। साथ ही बारिश से जलजमाव होने के कारण उनलोगों लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

और उनके घरों में पानी घुस गया है। जिसके कारण वे लोगों को अपने -अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है। इसलिए बारिश से प्रभावित सतभैया के 130 परिवार को नक्सलबाड़ी बंग्ला युवा शक्ति की ओर से खाद्य सामग्रियों के तहत चावल , आलू , दाल व हरी सब्जियां प्रदान किया गया और हर संभव का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर बंग्ला युवा के जिला समन्वयक अरुण घोष , विराज सरकार सहित अन्य उपस्थित थे।





























