देश/डेस्क
देश में बीते 24 घंटो में 83347 नए Covid 19 मामले सामने आए है और इस दौरान 1085 मौत हुई है ।मालूम हो कि देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 56,46,011 पहुंच चुकी है ।
जिसमें 9,68,377 सक्रिय मामले है और 4587614 ठीकहो चुके है ।बीमारी से देश में अभी तक 90,020 लोगो की मौत हो चुकी है ।
आईसीएमआर के मुताबिक 22 सितंबर तक COVID19 के 6,62,79,462 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 9,53,683 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया था ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 188





























