किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 16 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया ।परन्तु किसी भी मरीज को नही मिली बेड की व्यवस्था।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के शाम बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 महिलाओं का महिला बंध्याकरण ऑपरेशन विभाग के दिशा निर्देश पर चिकित्सकों के द्वारा किया गया।वहीं अधिकांश मरीजों को ऑपरेशन के बाद बेड के बजाय अस्पताल परिसर के फर्श पर ही सुला दिया गया।
जहां राज्य सरकार इन दिनों प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दावे कर रही है । वही ठीक इसके विपरीत बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर आमजनो को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

महिला बंध्याकरण करवाने आये मरीजो के परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से न तो बेड मुहैया कराया गया है और न ही अन्य सुविधाएं।जिससे कि मरीजो एव उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना कर इलाज करवाना पड़ता है।गौरतलब हो कि बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां दूर दराज से मरीज आकर अपना इलाज करवाते हैं बावजूद इसके भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा आमजनो को भुगतना पड़ता है।

इस संदर्भ में जब बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रिजवाना तबस्सुम एवम बीएचएम अजय साह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।वही इस संदर्भ में सिविल सर्जन किशनगंज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मरीजो को फर्श पर सुलाना सरासर गलत है।विभाग के द्वारा जल्द ही टीम गठित कर मामले की जांच करवाई जाएगी एव दोषियों पर कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।