अररिया पहुंचे पशुपति पारस और प्रिंस राज,माता खड़गेश्वरी मंदिर में किया पूजा अर्चना 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

-मां खड्गेश्वरी लगाया गया महाभोग,हजारों भक्त हुए शामिल।

अररिया /अरुण कुमार

चैती नवरात्रि को लेकर प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग लगाया गया।जिसमें हजारों भक्तगण महाभोग का प्रसाद ग्रहण करने के लिए शामिल हुए।मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानु बाबा ने बताया कि पहला चैती नवरात्र के पहला पूजा से ही काली मंदिर में रोजाना विशेष पूजा-अर्चना हो रही है।मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के द्वारा रोजाना पुष्पांजलि किया जा रहा था।जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण शामिल हो रहे थे।रविवार को रामनवमी के अवसर पर मां खड्गेश्वरी को खीर का भोग लगाया गया।जबकि शनिवार को भी भोग लगाया।रविवार को सभी भक्तों ने मां दुर्गा को खोईचा भर के सुख समृद्धि की कामना की।

इस रविवार की सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही। बाबा ने बताया कि सतमी, महाअष्टमी व महानवमी तीनों दिन महाभोग लगाया गया। रामनवमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।इसलिए इस दिन रामनवमी पर्व मनाते हैं,और भगवान श्री राम का आराधना करते हैं। इस दौरान काली मंदिर को भी लाइटिंग द्वारा भव्य रूप दिया गया था।जिसे भक्तों ने अपने मोबाइल में सेल्फी के साथ साथ तस्वीर भी लेते देखे गए।वही मंदिर में पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय दिये।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मां खड्गेश्वरी महाकाली का पूजा कर देश के सुख-समृद्धि की कामना 

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चैती नवरात्र के मौके पर रविवार को विश्व प्रसिद्ध खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचकर मां काली की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक कर देश की सुख समृद्धि की कामना किये। वही मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को माला व चुनरी देकर आशीर्वाद दिया, उनके साथ दर्जनों l लोग मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानू बाबा का दर्शन कर जीवन धन्य हो गया। नानू बाबा जैसे साधक का दर्शन कर आज धन्य हो गये। मौका मिला तो फिर दर्शन व पूजा करने आयेंगे।वही हेमंत कुमार हीरा के द्वारा मां खड्गश्वरी मंदिर लिखित पुस्तक नानू बाबा के द्वारा भेट दिया गया।

Leave a comment

अररिया पहुंचे पशुपति पारस और प्रिंस राज,माता खड़गेश्वरी मंदिर में किया पूजा अर्चना