सशस्त्र सीमा बल द्वारा ठाकुरगंज में मासिक सैनिक सम्मेलन एवं सेवानिवृत्ति समारोह का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज /मो मुर्तुजा

शुक्रवार को 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज में आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता स्वर्ण जीत शर्मा,कमांडेंट 19 वी वाहिनी ने की। सम्मेलन में वाहिनी के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे । इस अवसर पर जवानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। मासिक सैनिक सम्मेलन के दौरान कमांडेंट ने बलकर्मियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी कठिनाइयों को समझने का प्रयास किया।

उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक, तकनीकी एवं व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कमांडेंट ने जवानों को भरोसा दिलाया कि उनके कल्याण एवं सुविधाओं में सुधार के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा । उन्होंने कहा कि बल की शक्ति उसके अनुशासित, निष्ठावान और समर्पित जवानों में निहित होती है, और प्रत्येक बलकर्मी का योगदान संगठन की कार्यक्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


सम्मेलन के दौरान एक वरिष्ठ अधीनस्थ अधिकारी, सहायक उपनिरीक्षक(सामान्य )अनिल कुमार की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कमांडेंट ने सेवानिवृत्त अधीनस्थ अधिकारी को प्रतीक चिह्न एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की । कमांडेंट महोदय ने अपने संबोधन में कहा, “सेवानिवृत्ति केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक अधिकारी के समर्पण और बल के प्रति उनकी निष्ठा का सम्मान है। उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा ।

” सेवानिवृत्त अधीनस्थ अधिकारी के सहकर्मियों ने भी उनके नेतृत्व, अनुभव और अनुशासन के प्रति सम्मान प्रकट किया और उनके साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए भावनात्मक रूप से उन्हें विदाई दी । इस महत्वपूर्ण अवसर को और भी खास बनाने के लिए सेवानिवृत्त अधीनस्थ अधिकारी के परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जोड़ा गया। परिवार के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और बल के प्रति आभार प्रकट किया ।कमांडेंट ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में जवानों को अनुशासन, ईमानदारी और संगठन के प्रति समर्पण की भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में लगे प्रत्येक जवान की जिम्मेदारी न केवल अपने कर्तव्यों का पालन करना है, बल्कि एक-दूसरे का सहयोग कर संगठन को और मजबूत बनाना भी है ।जवानों से अपील की कि वे टीम वर्क और परस्पर सहयोग की भावना को विकसित करें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ करें।


इस आयोजन से न केवल बलकर्मियों का मनोबल बढ़ा, बल्कि संगठन में पारस्परिक सौहार्द एवं एकजुटता को भी बल मिला।
इस कार्यक्रम में श्री एम् ब्रोजेन सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, जगजीत सिंह जेगवार,उप कमांडेंट, पंकज कुमार यादव, सहायक कमांडेंट, 20 अधीनस्त अधिकारी एवं 90 अन्य बल कार्मिक सम्मिलित हुए|

सशस्त्र सीमा बल द्वारा ठाकुरगंज में मासिक सैनिक सम्मेलन एवं सेवानिवृत्ति समारोह का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!