महिला शतरंज में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की छात्रा श्रेया बनीं जिला चैंपियन, द्वितीय स्थान पर रही धान्वी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्थानीय खेल भवन- सह- व्यायाम शाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित 24 वीं जिला- स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के महिला विभाग का परिणाम घोषित किया गया। इसमें स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस की छात्रा श्रेया संकल्प अविजीत रहकर चैंपियन बनीं। जबकि बाल खिलाड़ी धान्वी कर्मकार रनर-अप रही । श्रेया की सफलता पर शतरंज संघ के अधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।वही एमजीएम मेडिकल कॉलेज में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने आगे बताया कि सानिया परवीन, दृष्टि दिया प्रामाणिक, प्रियांका शर्मा, जयश्री प्रभा, पलचीन जैन, कुमारी जिया, रिया साहा ,तराशा कुमारी, रिया गुप्ता, अनोखी सिंह, श्रुतिका दास, दिव्यांशा रंजन, मोनिका शर्मा, सिद्धि सेठिया, लिसा साह, पीहू रीवा अग्रवाल, मायरा रंजन, आराध्या शर्मा, वैष्णवी कर्ण, राजवी गुप्ता, धानी अग्रवाल, अपर्णा शर्मा, कुबेरी केशरी, कस्तूरी प्रभा ,अमैरा रहमान, मलका फात्मा ,साबा परवीन ,अनाया अग्रवाल, हेना निशा अंसारी, अन्वेषा बनर्जी, इशिका अग्रवाल एवं आस्था कुमारी साहा इन खिलाड़ियों के पीछे-पीछे रहीं।

Leave a comment

महिला शतरंज में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की छात्रा श्रेया बनीं जिला चैंपियन, द्वितीय स्थान पर रही धान्वी