पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सदर थाना में दर्ज करवाया गया मामला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में तीन नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।मालूम हो कि इंग्लिश बाजार मालदा थाने की पुलिस के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में कांड दर्ज करवाया गया है।

मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।गौरतलब हो कि शनिवार को बंगाल के मालदा इंगलिश बाजार थाना की पुलिस लॉटरी मामले की जांच में किशनगंज पहुंची थी।हलीम चौक में जांच के दौरान कुछ लोग विरोध जताने लगे थे।इसी दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया था ।

पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सदर थाना में दर्ज करवाया गया मामला