महाकाल मंदिर में होगी काली पूजा,तैयारी पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में भी गुरुवार को मां काली की पूजा अर्चना की जाएगी।मालूम हो कि यहां माता की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ कि जाती।यहां माता के साथ महाकाल बाबा की भी पूजा अर्चना की जाती है।

मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में माता की पूजा आराधना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी। गुरुवार की रात को माता की पूजा की जाएगी।पूजा के बाद रात्रि में आरती व हवन का आयोजन किया जाएगा।यहां काली पूजा के एक दिन बाद बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिए आते है।

महाकाल मंदिर में होगी काली पूजा,तैयारी पूरी