Search
Close this search box.

सेक्सटोर्शन मामले में एसपी द्वारा गठित टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवाददाता

सेक्स्टोर्शन मामले में एसपी द्वारा गठित टीम ने एक आरोपी को रविवार की रात को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी फरहान कोचाधामन थाना क्षेत्र का रहने वाला है।आरोपी को चरघरिया चेक पोस्ट से पकड़ा गया है।एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 21 सितंबर को किशनगंज में सेक्स स्कैंडल से संबंधित मामला सामने आया था।इसमें एक वीडियो भी वायरल हुआ था।मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए विशेष टीम गठित किया गया था।

जिसके बाद मुख्य आरोपी को पकड़ा गया।अब तक सात पीड़ितों की पहचान की गई है।पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी मारपीट के केस में जेल जा चुके हैं।गिरोह में पांच लोग शामिल है।एसपी ने बताया कि गिरोह के लोग एक- एक व्यक्ति से दो से ढाई लाख रुपए ठगी करते थे।इनके द्वारा अर्जित की गई संपति की भी जांच की जाएगी। गिरफ्तारी में अवर निरीक्षक राकेश कुमार की भूमिका बेहतर रही।

डीआईयू की टीम भी कार्रवाई में शामिल थी।एसपी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी की मुख्य आरोपी अररिया की ओर से किशनगंज आ रहा है।सूचना मिलते ही चरघरिया चेक पोस्ट पर जांच अभियान चला कर आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूर्व में आरोपी का महिंद्रा थार गाड़ी भी जब्त किया है।

आरोपियों की चल -अचल संपति का पता लगाते हुए पीएमएलए का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। आरोपियों के द्वारा इस कार्य को पिछले चार महीने से संचालित किया जाता था।इस गिरोह में दो महिला भी शामिल है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की है।पूछताछ में कई अन्य खुलासे हुए है।

Leave a comment

सेक्सटोर्शन मामले में एसपी द्वारा गठित टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

× How can I help you?