पटना:सीएम नीतीश कुमार ने आज अशोक राजपथ से जे०पी० गंगा पथ की कृष्णा घाट संपर्कता का लोकार्पण किया तथा जे०पी० गंगा पथ के गायघाट अप रैम्प संपर्कता का भी लोकार्पण किया।उन्होंने कहा की इससे अशोक राजपथ पर ट्रैफिक व्यवस्था ज्यादा सुचारू हो सकेगी।
लोग अब कृष्णा घाट लिंक पथ से जे०पी० गंगा पथ का उपयोग कर सकेंगे, साथ ही गायघाट में भी अप रैम्प बनने से लोगों को जे०पी० गंगा पथ पर आवागमन में सहूलियत होगी।साथ ही आज पटना सिटी में नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का उद्घाटन किया तथा सात निश्चय-2 के अंतर्गत कुल 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के अंतर्गत भवन निर्माण हेतु 408.75 करोड़ रू० की योजनाओं का शिलान्यास किया
Author: News Lemonchoose
Post Views: 182





























