टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 09 सुहिया में रेतुआ नदी का कटाव जारी है।विगत 28 सितंबर से लगातार गाँव का कटाव तेजी से हो रही है।ज्ञात हो कि अबतक सुहिया गाँव में दो दर्जन से अधिक घर नदी में कटकर विलीन हो गया है।गुरुवार को अचानक नदी में जल स्तर में वृद्धि होने से कटाव और भी तेज हो गयी।
जिसमें आधा दर्जन घर नदी में समा गया।कटाव पीड़ितों से मिलने पहुँचे प्रखंड प्रमुख उजाला प्रवीण व प्रतिनिधि तौसिफ आलम ने कटाव पीड़ितों से मिलकर सांत्वना दिया।उन्होंने जल निसरण विभाग के अधिकारी एवं सीओ टेढ़ागाछ से मौके पर ही कटाव की जानकारी देकर बचाव कार्य करने की मांग की।उन्होंने कटाव पीड़ितों को राहत व बचाव का भरोसा दिया है।
Post Views: 99