Search
Close this search box.

नगर परिषद के द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर नि शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का किया गया आयोजन,सैकड़ो लोग हुए लाभान्वित।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधी

किशनगंज शहर के शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में महात्मा गांधी की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर का उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सहित अन्य लोगो के द्वारा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगो की जांच की गई साथ ही उन्हें दवा भी उपलब्ध करवाया गया ।

वही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गर्ल्स हाई स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षको और निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया की पहली बार नगर परिषद के द्वारा इस तरह की अनोखी पहल की गई है।

उन्होंने बताया की स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं। इस मौके पर डॉ शेखर जालान, राजा सिंह, देवेन यादव, सुशांत गोप, मनीष जालान,आमिर मिन्हाज,नौसर नजीरी,शफी अहमद, कमलेश कुमार, स्वरूपम राज, ,इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

नगर परिषद के द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर नि शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का किया गया आयोजन,सैकड़ो लोग हुए लाभान्वित।

× How can I help you?