जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने स्वयं झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
किशनगंज / अनिर्वाण दास
Covid19 महामारी संक्रमण काल में स्वच्छ भारत मिशन(लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान) अन्तर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,सदर अस्पताल,रेफरल अस्पताल आदि में साफ सफाई हेतु स्वच्छाग्रही,अस्पताल कर्मियों के माध्यम से वरीय पदाधिकारियों की उपस्तिथि में सफाई कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह में विशेष अभियान के तहत जिला पदाधकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के आदेशानुसार चलाया गया।
सदर अस्पताल में जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला के आम जनता सहित सभी कर्मियों और अधिकारियो को स्वच्छता हेतु स्वच्छ किशनगंज स्वस्थ किशनगंज का संदेश देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज कोराना महामारी काल में स्वच्छता अभियान की प्रासंगिकता के निमित आंदोलन के रूप में साफ सफाई हेतु स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कई बीमारियों का मुख्य कारण गंदगी ही होती है,अतएव सभी जगह साफ -सफाई का ख्याल रखें। विदित है कि किशनगंज जिला में पूर्व भी चलाए गए स्वच्छता अभियान में काफी सफलता मिली है।
जिला पदाधिकारी ने स्वयं झाड़ू उठाकर अस्पताल परिसर की सफाई की तथा सूखा और गीला कचरा को अलग अलग कूड़ेदान में डाला। इसी क्रम में, अस्पताल के बाहर सड़क पर सफाई के दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया कि कचरा हेतु निश्चित रूप से कूड़ादान रखे और ग्राहकों को सफाई रखने हेतु प्रेरित करें।साथ ही, आम जनता से भी अपील किए।
सदर अस्पताल में लगातार सफाई रखने तथा गीला और सूखा कचरा के डिस्पोजल हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि
स्वच्छता अभियान में सभी लोगो की भागीदारी हेतु प्रशासन और डीआरडीए जागरूकता अभियान जारी रखेगी।