किशनगंज/इरफान
लाॅकडाॅउन के बाद से पोठिया प्रखंड में विभिन्न शहरों से किसानों, फैक्टरियों,तथा प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा मजदूरों को काम पर ले जाने का सिलसिला जारी है। मजदूरों के लिए बसों को गाँवों तक भेजा जा रहा है। इसी कड़ी के तहत प्रखंड के चार पंचायतों से दस बसों में मजदूरों को लेकर दलाल रवाना हुए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड क्षेत्र में लॉक डॉउन शुरू होते ही मजदूरों का घर लौटना प्ररम्भ हो गया था। इसी प्रकार ऑन लॉक के बाद से प्रवाशी मजदूर अपने अपने कार्य स्थलों पर लौट रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र से प्रवासी मजदूरों को बसों द्वारा ले जाने का यह दसवीं खेप है।
बीते दिन कोल्था छत्तरगाछ रायपुर,शीतलपुर,आदि पंचायतों से दस बसों द्वारा लगभग पांच सौ मजदूर पंजाब,यूपी, दिल्ली,मुंबई,लुधियाना,अमृतसर, गुजरात आदि शहरों के लिए रवाना हुए है।
कोल्था पंचायत के कदमगछी चौक से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे मजदूर मो.मसीबुल,मो.दमरुल,सौकत अली,मो.अफ़ज़ल,सहफन आदि दर्जनो प्रवासी मजदूरों ने मौके पर बताया की हम लोग पुनः काम पर जाने से काफी खुश हैं। कोरोना से डर कर कब तक घर पर बैठे रहेंगे। लेकिन कोविड
19 से बचे रहने के लिए मास्क,एवं सेनिटाइजर का उपयोग करेंगे,तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे। मालिको द्वारा पर्याप्त मात्रा में मास्क तथा सेनिटाइजर भेजा गया है।