किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने शराब किया जप्त ,तस्कर हुए फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


बीती रात बहादुरगंज पुलिस ने एलआरपी चौक के समीप से एक मोटरसाइकिल से 750 एमएल की दो बोतल विदेशी शराब एव 180एमएल की दो पाउच विदेशी शराब को किया बरामद।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात शराब लाये जाने की गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज किशनगंज मुख्य मार्ग एलआरपी चौक के समीप बहादुरगंज पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया।

तभी किशनगंज की ओर से एक हीरो पैसन प्रो dl3sav9828मोटरसाइकिल एलआरपी की ओर आ रही थी तभी मौके पर पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक एवम मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल को खड़ी कर मौके से भाग निकले।


वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार के दिशा निर्देश पर पुलिस बल के द्वारा मोटरसाइकिल की तलाशी लेने के क्रम में मोटरसाइकिल में लटके झोले से 750एमएल स्टर्लिंग रिजर्व की दो बोतल एवम 180एमएल ऑफिसर चॉइस की दो पाउच शराब बरामद हुई।


वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बरामद शराब को जब्त कर मोटरसाइकिल के साथ थाना लाकर मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने शराब किया जप्त ,तस्कर हुए फरार