किशनगंज/प्रतिनिधि
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत सैकड़ों कर्मी अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। कर्मियो द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार को सैकड़ो कर्मियो ने किशनगंज में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया ।
इस दौरान प्रदर्शनकारी कर्मी हाथो में तख्तियां लिए समान काम के बदले समान वेतन दो,हमारी मांगे पूरी करो जैसे नारे लगा रहे थे ।मालुम हो की संविदा कर्मी एफ आर ए एस सिस्टम हटाने सहित दस सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ।कर्मियो ने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा की जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 169





























