किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में आम के पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना टाउन थाना क्षेत्र के पानी बाग की है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय युवक बरकत आलम पिता रुस्तम आलम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार वह आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। तभी वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद उसके साथ रहे लोगो ने शोर मचाया।
शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर अपने घर चले गए। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




























