मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति से प्रधानमंत्री को करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात करके उन्हें प्रदेश में बाढ़ से उपजे हालात की पूरी जानकारी दी है ।

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि  प्रधानमंत्री जी को बाढ़ की स्थिति की पूरी जानकारी दी है। हमने रात भर रेस्क्यु ऑपरेशन जारी रखे।

नरेला गांव में फंसे सीहोर जिले के पांचों लोगों को रात ढाई बजे सुरक्षित निकाला गया। सीएम ने कहा कि बालाघाट जिले के एक गांव में फंसे तीन लोगों को भी एयरलिफ्ट कर लिया गया है । सीएम ने कहा कि  बांध से भी पानी का डिस्चार्ज कम किया है लेकिन अभी भी बारिश की संभावना है। मेरा लोगों से आग्रह है कि प्रशासन जिन गांवों से निकलने का आग्रह कर रहा है वहां जिद न करें।

यथासंभव हम राहत शिविरों में सारी व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं । सीएम ने कहा कि आज  राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए  एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।सीएम ने कहा कि पहले जो बारिश म.प्र. में सामान्य से काफी ज्यादा कम थी वो इस बार सीहोर में सामान्य से 51 प्रतिशत अधिक और रायसेन में 38 प्रतिशत अधिक हुई।

होशंगाबाद में अकेले 24 घंटों के अंतराल में 34 से.मी. बारिश हुई ।

सीएम ने कहा कि पिछले दो दिनों में 12 जिलों के 454 गांवों से 7000 से अधिक लोगों को हमने बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाला। हमने 170 राहत शिविर प्रारंभ किए हैं जिनमें 9300 लोग अभी रह रहे हैं। 40 गांवों से लगभग 1200 लोगों को निकाला जाना है ।

मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति से प्रधानमंत्री को करवाया अवगत